अफगानिस्तान के दक्षिणी इलाके में बुधवार को हुए एक आत्मघाती बम हमले में कम से कम नौ लोग मारे गए. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बम विस्फोट हेलमंद प्रांत के कजाकी जिले के नवी बाजार में हुआ.
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि हमलावर ने शाम करीब 3.30 बजे एक पुलिस स्टेशन के पास अपने को विस्फोटकों सहित उड़ा लिया. इस हमले में आठ लोग घायल भी हुए.