उत्तरी अफगानिस्तान में बुधवार को एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में 12 लोग मारे गए. हालांकि हमले का शिकार हुए लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है.
फरयाब प्रांत के गवर्नर अब्दुल हक शफाक ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने मेमाना में एक पार्क के समीप विदेशियों के एक समूह को निशाना बनाया. मेमाना प्रांत की राजधानी है.
उन्होंने बताया कि 'मृतकों की कुल संख्या के बारे में अभी पता नहीं चला है. हमें उनकी नागरिकता के बारे में भी जानकारी नहीं' तुर्कमेनिस्तान की सीमाओं से सटा फरयाब अफगानिस्तान के दक्षिण और पूर्व में तालिबान की अगुवाई वाले आतंकवाद के केन्द्रों से काफी दूर है. हालांकि प्रांत के कुछ हिस्सों में इस्लामी मिलिशिया की मौजूदगी है और यहां कभी कभार हमले होते रहते हैं.
नाटो की अगुवाई वाले अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायक बल (आईएसएएफ) ने बताया कि उत्तरी अफगानिस्तान में हुए विस्फोट में दो सैनिक मारे गए हैं लेकिन उन्होंने यह पुष्टि करने से इंकार कर दिया कि वे इसी घटना में मारे गए हैं या नहीं.
फरयाब में अधिकतर विदेशी सैनिक नार्वे के हैं और नार्वे के सशस्त्र बल के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जान एस्पेन लियान ने भी बताया कि इस हमले में कई लोग के मारे गए हैं.