scorecardresearch
 

अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में 12 की मौत

उत्तरी अफगानिस्तान में बुधवार को एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में 12 लोग मारे गए .हालांकि हमले का शिकार हुए लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है.

Advertisement
X
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान

उत्तरी अफगानिस्तान में बुधवार को एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में 12 लोग मारे गए. हालांकि हमले का शिकार हुए लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है.

Advertisement

फरयाब प्रांत के गवर्नर अब्दुल हक शफाक ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने मेमाना में एक पार्क के समीप विदेशियों के एक समूह को निशाना बनाया. मेमाना प्रांत की राजधानी है.

उन्होंने बताया कि 'मृतकों की कुल संख्या के बारे में अभी पता नहीं चला है. हमें उनकी नागरिकता के बारे में भी जानकारी नहीं' तुर्कमेनिस्तान की सीमाओं से सटा फरयाब अफगानिस्तान के दक्षिण और पूर्व में तालिबान की अगुवाई वाले आतंकवाद के केन्द्रों से काफी दूर है. हालांकि प्रांत के कुछ हिस्सों में इस्लामी मिलिशिया की मौजूदगी है और यहां कभी कभार हमले होते रहते हैं.

नाटो की अगुवाई वाले अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायक बल (आईएसएएफ) ने बताया कि उत्तरी अफगानिस्तान में हुए विस्फोट में दो सैनिक मारे गए हैं लेकिन उन्होंने यह पुष्टि करने से इंकार कर दिया कि वे इसी घटना में मारे गए हैं या नहीं.

Advertisement

फरयाब में अधिकतर विदेशी सैनिक नार्वे के हैं और नार्वे के सशस्त्र बल के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जान एस्पेन लियान ने भी बताया कि इस हमले में कई लोग के मारे गए हैं.

Advertisement
Advertisement