scorecardresearch
 

पाक पर हमला हुआ तो उसका साथ देगा अफगानिस्तान: करजई

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा है कि अमेरिका और भारत सहित अगर कोई भी देश पाकिस्तान पर हमला करता है, तो उस सूरत में उनका देश पाकिस्तान के साथ खड़ा होगा.

Advertisement
X
हामिद करजई
हामिद करजई

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा है कि अमेरिका और भारत सहित अगर कोई भी देश पाकिस्तान पर हमला करता है, तो उस सूरत में उनका देश पाकिस्तान के साथ खड़ा होगा.

Advertisement

पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल जियो न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में करजई ने कहा, ‘‘भगवान ऐसी स्थिति को रोके लेकिन यदि किसी भी वक्त पाकिस्तान और अमेरिका के बीच युद्ध होता है तो हम पाकिस्तान का साथ देंगे.’’

जब करजई से यह पूछा गया कि अगर भारत हमला करता है, तो क्या अफगानिस्तान, पाकिस्तान का साथ देगा, तो उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी पाकिस्तान पर हमला करता है तो अफगानिस्तान, पाकिस्तान का साथ देगा. अफगानिस्तान, पाकिस्तान का भाई होगा और वह अपने भाई से विश्वासघात नहीं करेगा.’’ गौरतलब है कि इस बयान से चंद हफ्ते पहले ही तालिबान आतंकवादियों के साथ पाकिस्तान के कथित संबंधों पर करजई ने सवाल खड़े किए थे.

उनका हालिया बयान ऐसे समय में आया है जब हक्कानी जैसे आतंकवादी समूहों के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा पर्याप्त कार्रवाई नहीं कर पाने के कारण अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में खटास आई है.

Advertisement

इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा था कि हक्कानी जैसे आतंकवादी समूहों के खिलाफ अमेरिका एकतरफा कार्रवाई नहीं करना चाहता है लेकिन उन्होंने पाकिस्तान से यह भी मांग की थी कि वह कुछ दिनों या हफ्तों के भीतर इस समूह के खिलाफ कार्रवाई करे.

जब करजई से यह पूछा गया कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो वह क्या करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘अगर पाकिस्तान पर कोई भी हमला करता है और इस देश के लोगों को अफगानिस्तान की सहायता की जरूरत पड़ती है तो अफगानिस्तान, पाकिस्तान के साथ खड़ा होगा.’’ अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और शांति दूत बुरहानुद्दीन रब्बानी की हत्या के बाद करजई ने पाकिस्तान की भूमिका पर काफी सवाल खड़े किए थे और यहां तक कहा था कि पाकिस्तान के सहयोग के बिना तालिबान कुछ भी करने में सक्षम नहीं है.

साक्षात्कार के दौरान पाकिस्तान के प्रति करजई का रख काफी नरम रहा और उन्होंने इस देश को अपना भाई बताया. उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान हमारा भाई है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ चाहे जो भी किया हो उसके बावजूद वह हमारा भाई है.’’

Advertisement
Advertisement