scorecardresearch
 

अफरीदी की हरकत ने टीम, देश का नाम खराब किया: यूसुफ

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद यूसुफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच के दौरान टीम के अपने साथी शाहिद अफरीदी के गेंद से छेड़छाड़ करने से हैरान हैं. यूसुफ ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि उसने ऐसा क्यों किया लेकिन इससे देश का नाम खराब हुआ है.

Advertisement
X

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद यूसुफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच के दौरान टीम के अपने साथी शाहिद अफरीदी के गेंद से छेड़छाड़ करने से हैरान हैं.

Advertisement

यूसुफ ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि उसने ऐसा क्यों किया लेकिन इससे देश का नाम खराब हुआ है, अच्छी बात यह है कि उसे कम से कम अपनी गलती का अहसास है और उसने इसे स्वीकार किया. उम्मीद करता हूं कि वह ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराएगा. पाकिस्तान क्रिकेट को ऐसी घटनाओं की जरूरत नहीं है.’’

पाकिस्तानी कप्तान ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट और एकदिवसीय दोनों श्रृंखलाओं में वाइटवाश के बाद बुधवार रात कराची पहुंचे. अंतिम एकदिवसीय में पाकिस्तान की कमान संभालने वाले अफरीदी को कैमरे पर गेंद को मुंह से काटते हुए दिखाया गया था जिसके बाद मैच रैफरी ने उन पर दो ट्वेंटी-20 मैचों का प्रतिबंध लगा दिया. अब उनकी जगह शोएब मलिक शुक्रवार को होने वाले एकमात्र टी-20 मैच में टीम की कमान संभालेंगे.

यूसुफ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में लचर प्रदर्शन के बावजदू उनका इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इन मुश्किल दौरों पर उस समय कप्तानी संभाली जब कोई खिलाड़ी इस चुनौती को स्वीकार करने को तैयार नहीं था. मुझे लगता है कि मैंने ठीक ठाक काम किया और कप्तान के रूप में अपना काम जारी रखना चाहता हूं. मैं इस्तीफा नहीं दूंगा.’’

Advertisement
Advertisement