scorecardresearch
 

निचले असम में फिर हिंसा, मृतकों की संख्या 61 हुई

असम के चिरांग और कोकराझार जिलों में 10 दिनों की शांति के बाद अल्पसंख्यकों और बोडो जनजाति में ताजा हिंसा भड़कने से पांच लोगों की मौत हो गयी जिससे सांप्रदायिक संघर्ष में मरने वालों की संख्या 61 पहुंच गयी है.

Advertisement
X
असम में ताजा हिंसा
असम में ताजा हिंसा

असम के चिरांग और कोकराझार जिलों में 10 दिनों की शांति के बाद अल्पसंख्यकों और बोडो जनजाति में ताजा हिंसा भड़कने से पांच लोगों की मौत हो गयी जिससे सांप्रदायिक संघर्ष में मरने वालों की संख्या 61 पहुंच गयी है तथा चिरांग में फिर अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि चिरांग जिले में गोलियों के निशान वाले तीन और कोकराझार जिले में दो शव बरामद किए गए. कोकराझार में एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है. हिंसा के पहले दौर सबसे अधिक मार कोकराझार जिले पर ही पड़ी थी और उसमें 56 लोगों की मौत हुई थी.

चिरांग के पुलिस अधीक्षक कुमार संजीव कृष्णा ने कहा कि चिरांग जिले के कवातिका गांव में वस्थापित लोगों के लिए बनाए गए शिविर से एक व्यक्ति और उसके दो बेटे कल शाम में बाहर गए थे. आज उनके शव बरामद किए गए.

उन्होंने कहा, ‘वे बगैर किसी को सूचना दिए और बिना किसी सुरक्षा के शिविर से बाहर चले गए, तब से उनका अता पता नहीं चल रहा था. आज हमें बारेलांगशू गांव में उनके शव मिले.’

Advertisement
Advertisement