सीबीआई महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण सहित आदर्श आवासीय घोटाला मामले में नामजद सभी लोगों से नियमों के कथित उल्लंघन में उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ करने के लिये नोटिस जारी करने की तैयारी में है.
सीबीआई की योजना है कि मामले में नामजद सभी लोगों को पूछताछ के लिये जांच एजेंसी के कार्यालय बुलाया जाये. सीबीआई बंबई उच्च न्यायालय में कल एक हलफनामा भी दाखिल कर सकती है जिसमें अदालत को सूचित किया जायेगा कि इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.
बंबई उच्च न्यायालय ने घोटाले की जांच धीमी गति से होने के चलते पिछली सुनवाई में सीबीआई की खिंचाई की थी.
सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि प्राथमिकी में नामजद चव्हाण तथा 12 अन्य को पूछताछ के लिये जल्द ही उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया जायेगा.
संपर्क किये जाने पर चव्हाण ने बताया कि वह प्राथमिकी की प्रति मिलने के बाद ही इस बारे में प्रतिक्रिया दे पायेंगे. उन्होंने कहा, ‘अभी प्रतिक्रिया करना मेरे लिये उचित नहीं होगा.’ सोसायटी में फ्लैट हासिल करने वालों में अपने परिवार के सदस्यों का नाम होने का खुलासा होने के बाद मुख्यमंत्री पद से पिछले वर्ष इस्तीफा दे चुके चव्हाण वर्ष 2001 से 2003 के बीच राजस्व मंत्री थे. इस भूमि के स्वामित्व से जुड़ी फाइलें उन्हीं ने देखी थीं.{mospagebreak}
सूत्रों ने कहा कि चव्हाण ने सोसायटी के 40 फीसदी फ्लैटों का आवंटन असैन्य लोगों को करने की कथित तौर पर सिफारिश की थी.
आदर्श सोसायटी के फ्लैट शहीदों की विधवाओं और कारगिल युद्ध के नायकों को दिये जाने थे. सीबीआई ने इस मामले में शुरुआती जांच करने के दो महीने बाद पिछले सप्ताह ही प्राथमिकी दर्ज की है.
प्राथमिकी में चव्हाण के अलावा सोसायटी के महासचिव आर सी. ठाकुर, सेवानिवृत्त बिग्रेडियर एम एम वांचू, कांग्रेस नेता के. एल गिडवानी और शहरी विकास विभाग के पूर्व प्रमुख सचिव रामानंद तिवारी का नाम भी दर्ज है.
प्राथमिकी में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल पी. के. रामपाल, मेजर जनरल ए. आर कुमार और टी. के. कौल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रह चुके सुभाष लाला, बिग्रेडियर (सेवानिवृत्त) आर सी. शर्मा, मुंबई के पूर्व कलेक्टर प्रदीप व्यास और शहरी विकास विभाग के पूर्व उप सचिव पी. वी. देशमुख का नाम भी शामिल है.
सीबीआई ने महाराष्ट्र और बिहार में ठाकुर, तिवारी, गिडवानी, वांचू और व्यास के परिसरों की कल ही तलाशी ली थी. दक्षिण मुंबई के कोलाबा में स्थित आदर्श सोसायटी के कार्यालय की भी तलाशी ली गयी थी.