scorecardresearch
 

मुंबई के बाद अब पुणे में दौड़ेगी मेट्रो रेल

महाराष्ट्र में मुम्बई के बाद पुणे में भी मेट्रो रेल दौड़ेगी. राज्य सरकार ने पुणे में मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दे दी है. इससे पुणे के 50 लाख लोगों का रोजाना सफर आसान हो सकेगा.

Advertisement
X
पुणे में मेट्रो रेल
पुणे में मेट्रो रेल

महाराष्ट्र में मुम्बई के बाद पुणे में भी मेट्रो रेल दौड़ेगी. राज्य सरकार ने पुणे में मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दे दी है. इससे पुणे के 50 लाख लोगों का रोजाना सफर आसान हो सकेगा.

Advertisement

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस परियोजना को मंजूरी दी गई. एक अधिकारी ने कहा, ‘पहले चरण में रामवडी-वनाज को एलेवेटेड रेल ट्रैक से जोड़ा जाएगा. इस पर 2,593 करोड़ रुपये की लागत आएगी.’

दूसरे चरण में 44 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक का निर्माण होगा, जिस पर 5,391 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस रेलवे ट्रैक के जरिये शिवाजी नगर-हिंजेवाड़ी-डेक्कन-बंदगार्डन-स्वारगेट- कटराज-पिमपरी और चिंचवाड़-निगडी को जोड़ा जाएगा, जो औद्योगिक क्षेत्र हैं.

परियोजना पांच साल में पूरी होने की उम्मीद है. इनमें तीन साल केवल निर्माण पर लगेगा. राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए पुणे मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (पीएमआरसी) के गठन को मंजूरी दे दी है.

Advertisement
Advertisement