आप यह पढ़कर हैरत में पड़ जाएंगे लेकिन यह सब हुआ केबीसी 5 के फिनाले एपिसोड में. मध्य प्रदेश के दमोह की रहनेवाली पुष्पा आयी तो थी करोड़पति बनने का ख्वाब लेकर. लेकिन जब वो केबीसी में खेलकर घर लौटी तो उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ गया.
माली हालत से बेहद कमज़ोर पुष्पा की एक फोन कॉल की वजह से 2 हज़ार रुपया महीना की नौकरी चली गई.
केबीसी 5 का फिनाले एपिसोड में हिस्सा लेने वाली आखिरी प्रतियोगी पुष्पा उदैनिया का अमिताभ बच्चन ने पुष्पा का दिल खोलकर स्वागत किया. क्योंकि उन्हें कौन बनेगा करोड़पति पंचकोटी महामनी की आखिरी प्रतियोगी बनने का जो गौरव हासिल हुआ.
अमिताभ बच्चन ने पुष्पा के साथ अपने ही अंदाज़ में कौन बनेगा करोड़पति खेलना शुरू किया. आर्थिक रूप से बेहद कमज़ोर कमलेश उदेनियां की पत्नी पुष्पा उदैनियां बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठीं तो उनकी आंखों पर आंसू छलक आए.
अमिताभ ने अपना रुमाल पुष्पा को आंसू पोंछने के लिए दिया. लेकिन एक प्रश्न के सवाल पर पुष्पा अटक गईं, और उन्होंने लिया फोन ऑफ फ्रेंड का सहारा. और यही फोनो फ्रेंड पड़ गया पुष्पा के लिए भारी. इस एक फोनो फ्रेंड की वजह से चली गई केबीसी खेलने आयी पुष्पा की नौकरी.
पुष्पा असल ज़िंदगी में एक टीचर हैं और वो मध्य प्रदेश के दमोह की रहनेवाली है. 2 हज़ार रुपया महीना कमाने वाली पुष्पा बड़े ही अरमानों के साथ केबीसी में पहुंची थी.
जब पुष्पा 6 लाख 40 हज़ार पर पहुंची तो उन्होंने लाइफ लाइन फोन ऑफ फ्रेंड का सहारा लिया. उनके साथ फोन ऑफ फ्रेंड में उन्हीं के स्कूल की प्रिंसिपल के पिता का नाम भी था. लेकिन पुष्पा से गलती ये हो गई कि उसने अपने प्रिंसिपल के पिता को फोन ऑफ फ्रेंड के लिए नहीं चुना बल्कि उसने नगर के पीजी कॉलेज के प्रोफेसर रश्मि जेता से मदद ली.
बस इसी वजह से चली गई दमोह में पुष्पा की नौकरी. पुष्पा नौकरी जाने से बेहद दुखी है.
केबीसी में पुष्पा ने 25 लाख रुपये जीते, बिग बी ने उन्हें पूरे सम्मान के साथ 25 लाख रुपये का चेक दिया. पुष्पा के पति पहले से बेरोज़गार थे, और अब पुष्पा का नौकरी भी चली गई. हालांकि स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि पुष्पा को स्कूल से नहीं निकाला गया है.
कहा ये भी जा रहा है कि प्रिंसिपल सीधे तौर पर पुष्पा को निकाले जाने से इनकार कर रही है. लेकिन सवाल ये है कि प्रिंसिपल ने सिर्फ एक फोन ऑफ फ्रेंड की खातिर नौकरी छीन ली. जबकि उसको तो पुष्पा को शाबासी देनी चाहिए थी.