scorecardresearch
 

उप्र के बाद पंजाब, आंध्र में भी 'आरक्षण' पर रोक

उत्तर प्रदेश के बाद पंजाब और आंध्र प्रदेश में भी प्रकाश झा की फिल्म ‘आरक्षण’ पर पाबंदी लगा दी गई है. फिल्म 12 अगस्‍त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के बाद पंजाब और आंध्र प्रदेश में भी प्रकाश झा की फिल्म ‘आरक्षण’ पर पाबंदी लगा दी गई है. फिल्म 12 अगस्‍त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है.

Advertisement

पंजाब सरकार की ओर से पाबंदी लगाने के कुछ घंटों बाद ही आंध्र प्रदेश की सरकार ने भी फिल्म पर अस्थायी तौर पर पाबंदी लगा दी. राज्य सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि फिल्म से समाज के कमजोर तबकों की भावनाएं आहत हो सकती हैं.

उत्तर प्रदेश में फिल्म पर पहले ही पाबंदी लगाई जा चुकी है. मायावाती सरकार ने कानून व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देते हुए पाबंदी लगाई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

आंध्र सरकार के आदेश में कहा गया है, ‘यह फिल्म समाज के कमजोर तबकों की भावनाओं को आहत कर सकती है और इससे राज्य में विरोध प्रदर्शन शुरू हो सकते हैं. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर इस फिल्म के प्रदर्शन पर अस्थायी तौर पर पाबंदी लगाई गई है.’

Advertisement

फिल्म के विवादों में घिरने के बाद फिल्मकार प्रकाश झा ने कहा कि वह ‘आरक्षण’ के उन विवादास्पद हिस्सों और संवादों को हटाने के तैयार हैं जिन पर कुछ नेताओं ने आपत्ति जतायी है. झा ने एक संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि वह विभिन्न राजनीतिक निकायों द्वारा उठाई गई आपत्ति का सम्मान करते हुए अपनी फिल्म में कुछ परिवर्तन करने के लिये तैयार हैं.

उन्होंने कहा, ‘आपत्तियों के बाद हम कुछ परिवर्तन के लिये सहमत हो गये हैं. कुछ संवाद और दृश्य ऐसे हैं जिसमें संपादन कर दिया गया है. आरक्षण सिर्फ जरूरत नहीं बल्कि संवैधानिक सत्य भी है. फिल्म में इसे चित्रित करते समय हमने बहुत सतर्कता बरती है.’

Advertisement
Advertisement