गैलेंटरी मेडल का इस्तेमाल कर छूट पर टिकट खरीद कर यात्रा करने के बाद कथित रूप से आयोजकों से पूरा बिल वसूलने के विवादों में घिरी टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने रविवार रात कहा कि उनके गैर सरकारी संगठन इंडिया विजन फाउंडेशन के ट्रस्टियों ने उनसे कहा था कि वह स्वनिर्णय किये बगैर आयोजकों की शर्तों पर ही यात्रा करें.
किरण बेदी ने अपने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा है, ‘फाउंडेशन के ट्रस्टियों ने एक प्रस्ताव पारित कर मुझे निर्देश दिया था कि मैं उन्हीं शर्तों पर यात्रा करूं जैसे आयोजकों की ओर से मुझे आमंत्रण मिलता है. इसमें स्वनिर्णय के लिए कोई गुंजाइश ही नहीं है.’
टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी उनके बारे में यह खबर आने के बाद कि वह अपने गैलेंटरी मेडल का इस्तेमाल कर यात्रा करने के लिए छूट पर टिकट खरीदती हैं और आयोजकों से पूरे पैसे लेती हैं विवादों के घेरे में आ गईं. इन आरोपों के बाद बेदी ने अपने बचाव में कहा था कि वह इन पैसों का व्यक्तिगत तौर पर लाभ नहीं लेती है बल्कि यह पैसा फाउंडेशन को चला जाता है.