भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि राजग 2011 में भी कांग्रेसनीत संप्रग सरकार में व्याप्त व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘धर्मयुद्ध’ जारी रखेगा और लोगों को गुमराह करने की सत्ताधारी दल की चाल को हतोत्साहित करेगा.
गडकरी ने कहा, ‘हिंदू आतंकवाद का मुद्दा उठाकर कांग्रेस भ्रष्टाचार एवं घोटाले के मामलों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है. लेकिन हम राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करके सभी मामलों को उजागर करेंगे ताकि सरकार की नाकामियों और चौतरफा असफलता के खिलाफ लोगों को एकजुट किया जा सके.’ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर गडकरी ने एक साल पूरा किया. इस दौरान भाजपा को बिहार में बड़ी चुनावी जीत मिली.
गडकरी ने मनमोहन सिंह सरकार पर आरोप लगाया कि वह ‘वोट-बैंक की राजनीति के लिए व्यवस्थित तरीके से अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की नीति अपनाकर’ जम्मू-कश्मीर एवं देश के अन्य हिस्सों में पाकिस्तान प्रायोजित सीमापार आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाला राजग फरवरी में संसद का बजट सत्र शुरू होने तक देश भर में विशाल रैलियां आयोजित करेगा. उन्होंने कहा कि राजग आतंकवाद, भ्रष्टाचार, महंगाई, अल्पसंख्यक तुष्टीकरण, राजनीतिक विरोधियों के लिए सीबीआई का दुरुपयोग और राजग शासित राज्यों के प्रति बेरुखी जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा.
कर्नाटक में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की ओर से अपने पुत्रों को अवैध रूप से भूमि आवंटित करने के आरोपों का सामना कर रही भाजपा सरकार के बारे में पूछे जाने पर गडकरी ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की ओर से चलाया जा रहा कुप्रचार अभियान है. भाजपा प्रमुख ने कहा कि अगले साल पांच राज्यों में होने जा रहे विधान सभा चुनावों के लिए पार्टी ने एक त्रिस्तरीय रणनीति बनायी है.{mospagebreak}
गडकरी ने कहा, ‘लोग जिन मुद्दों के खिलाफ हैं, उन मुद्दों के बारे में जमीनी स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित और एकजुट करके उनकी गुणवत्ता में सुधार लाया जा रहा है और बिहार मॉडल पर एक सकारात्मक मत के लिए लोगों को विकास के लिए राजनीति के प्रति शिक्षित किया जा रहा है.’ उन्होंने दावा किया कि बिहार ने जाति एवं धर्म के आधार पर की जा रही वोट बैंक की राजनीति को खारिज कर दिया है.
गडकरी ने कहा, ‘बिहार में चुनावी जीत सभी राजनीतिक दलों के लिए एक सीख है और वोट बैंक की राजनीति के लिए धर्म एवं जाति आधारित राजनीति की किसी भी हद तक जा सकने वाली कांग्रेस पार्टी एवं इसकी सहयोगियों की सांप्रदायिक राजनीति को मात देने के लिए हम राजग में काम करना जारी रखेंगे.’