किरण बेदी के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले को ‘बहुत ही गंभीर मामला’ बताते हुए सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने कहा है कि टीम अन्ना की सदस्य को खुद को निर्दोष साबित करने के लिए सफाई देनी चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘यह ऐसा (मामला) नहीं है कि कोई शिकायत लेकर पुलिस थाने गया हो और मामला दर्ज कराया हो. अदालत ने संज्ञान लिया और पुलिस को मामला दर्ज करने को कहा. यह गंभीरता दर्शाता है. यह एक बहुत ही गंभीर मामला है.’
अग्निवेश ने कहा, ‘उन्हें (बेदी को) मामले को स्पष्ट करना चाहिए और सफाई देनी चाहिए. मैं उनके मामले को स्पष्ट करने पर ही टिप्पणी करूंगा.’ निर्दोष साबित होने तक क्या किरण को टीम अन्ना से दूर रहना चाहिए, इस पर अग्निवेश ने कहा कि वह इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे.
दिल्ली पुलिस ने एक स्थानीय अदालत के आदेश के बाद टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी के खिलाफ उनके गैर सरकारी संगठन के लिये दिये गये धन के कथित गबन पर मामला दर्ज किया है.
डीसीपी (अपराध) अशोक चांद ने कहा कि किरण बेदी के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 120 बी (आपराधिक षडयंत्र) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.