scorecardresearch
 

'अग्नि-5' मिसाइल के काम में आई तेजी

भारत की मिसाइल में है इतना दम कि पूरा पाकिस्तान और चीन के बड़े शहर उसकी जद में हैं. अग्नि-3 के कामयाब परीक्षण और अग्नि-5 के लिए पूरे होते काम को देखते हुए डीआरडीओ भी यह मानता है कि अब चिंता की बात नहीं है.

Advertisement
X

भारत की मिसाइल में है इतना दम कि पूरा पाकिस्तान और चीन के बड़े शहर उसकी जद में हैं. अग्नि-3 के कामयाब परीक्षण और अग्नि-5 के लिए पूरे होते काम को देखते हुए डीआरडीओ भी यह मानता है कि अब चिंता की बात नहीं है.

अग्नि मिसाइल की जद में अब भारत के ये दोनों पड़ोसी आते हैं. ताकत का यह एहसास अग्नि-3 के सफल परीक्षण के बाद हुआ है. अब तैयारी अग्नि-5 की चल रही है और उसका काम भी काफी आगे बढ़ चुका है.
अग्नि-तीन अब सेना में शामिल होने को तैयार है. डीआरडीओ ने अग्नि-5 के एडवांस स्टेज में होने का खुलासा करके बता दिया है कि भारत की अग्नि में बहुत दम है.

Live TV

Advertisement
Advertisement