scorecardresearch
 

टीम अन्ना से गिरे, बिग बॉस में अटके

समाजसेवा करने वाले अब ग्लैमर सेवा करने वाले हैं. आंदोलन से निकलकर छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं. बात हो रही है स्वामी अग्निवेश की, जो अन्ना से दूर होने के बाद अब बिग बॉस में मेहमान बनने जा रहे हैं.

Advertisement
X

समाजसेवा करने वाले अब ग्लैमर सेवा करने वाले हैं. आंदोलन से निकलकर छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं. बात हो रही है स्वामी अग्निवेश की, जो अन्ना से दूर होने के बाद अब बिग बॉस में मेहमान बनने जा रहे हैं.

Advertisement

कलतक देश की मुश्किलों को सुलझाने वाले स्वामी अग्निवेश को बुलावा आया है बिग बॉस के घर से जिसे स्वामी अग्निवेश ने मंजूर कर लिया है. खबर बिल्कुल पक्की है. बिग बॉस के घर में मेहमान बनने जा रहे हैं स्वामी अग्निवेश. वो स्वामी अग्निवेश, जो अभी तक धर्म-कर्म पर ही बोलते थे. लेकिन अब वो एक ऐसे घर के मेहमान बनेंगे जहां होती है, हर रोज नूरा कुश्ती.

बिग बॉस में स्वामी करेंगे प्रवचन, लोगों से दूसरे मुद्दों पर बात करेंगे, अग्निवेश करेंगे गंभीर मुद्दों पर बात. अग्निवेश के एक सहयोगी के मुताबिक स्वामी अग्निवेश ने बिग बॉस सीजन-5 में जाना तय कर लिया है. बिग बॉस में अग्निवेश सबको मामूली झगड़ों की जगह दूसरे मुद्दों पर बोलना सिखाएंगे.

स्वामी अग्निवेश ने बिग बॉस में मेहमान बनकर जाने को चैलेंज के तौर पर लिया है. अब देखना होगा कि क्या बिग बॉस सीजन-5 में स्वामी अग्निवेश वाकई अपना कमाल दिखा पाएंगे या नहीं. वैसे बिग बॉस अपने झगड़ों के लिए मशहूर है. बात भले मामूली हो लेकिन झगड़ा यूं होता है- जैसे तूफान आने वाला हो. देखना होगा कि स्वामी अग्निवेश इस झगड़े और क्लेश पर कैसे विराम लगाते हैं.

Advertisement

बिग बॉस में सुंदरियों का जमावड़ा है. प्रतियोगिता जीतने के लिए हर हसीना सभी हदें पार करने में जुटी हैं. झगड़े से लेकर चीखना चिल्लाना तक कर रही हैं. बिग बॉस में गाली-गलौज आम बात है. इन सबके बीच पहुंच रहे हैं स्वामी अग्निवेश. तो क्या स्वामी अग्निवेश को घर में शांति के लिए बुलाया गया है.

वैसे बिग बॉस का इतिहास देखें तो घर में आने वाला हर शख्स किसी ना किसी विवाद से जुड़ा रहा है. फिर स्वामी अग्निवेश भी तो विवादों में घिरे रहे हैं. शायद यही वजह है कि बिग बॉस में स्वामी को एंट्री दी गई है. यानी माना जा सकता है कि बिग बॉस में और ज्यादा गर्मागरम बहस के लिए स्वामी अग्निवेश को बुलाया गया है. बिग बॉस के घर में स्वामी अग्निवेश जब पहुंचेंगे तो उनसे उन तमाम विवादों पर सवाल होंगे, जिनसे जुड़ा रहा है स्वामी अग्निवेश का नाम.

जाहिर है कि उन मुद्दों पर घर के भीतर स्वामी अग्निवेश जो भी बोलेंगे, उसका असर घर के भीतर ही नहीं बल्कि बाहर भी नजर आएगा. घर के भीतर शुरू हुआ बवाल अब घर के बाहर भी रंग दिखाएगा. तो तैयार हो जाइए, बिग बॉस में विवादों में घिरे स्वामी अग्निवेश का स्वागत करने के लिए.

Advertisement
Advertisement