scorecardresearch
 

आगरा: यमुना नदी में 6 युवक डूबे, तीन की मौत

सिकंदरा थाना क्षेत्र में रविवार शाम यमुना में नहाने गए एक ही समूह के 8 दोस्त में से 6 नदी में डूब गए. तट पर बैठे दो युवकों के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए. 3 युवकों को बचा लिया गया, लेकिन 3 युवकों का पता नहीं चल सका.

Advertisement
X

सिकंदरा थाना क्षेत्र में रविवार शाम यमुना में नहाने गए एक ही समूह के 8 दोस्त में से 6 नदी में डूब गए. तट पर बैठे दो युवकों के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए. 3 युवकों को बचा लिया गया, लेकिन 3 युवकों का पता नहीं चल सका.

Advertisement

सिकंदरा थानाध्यक्ष जे एन अस्थाना ने बताया कि रमीश निवासी शहजादी मंडी, फैजल निवासी आजमपाड़ा, अरफान खान निवासी बोदला, अजीज निवासी लक्ष्मीनगर, जगदीशपुरा, अजगर अली दिलशान सोनू और बसीम निवासी सराय ख्वाजा सभी एक इलेक्ट्रानिक उत्पादन बनाने वाली कंपनी के सर्विस सेंटर में काम करते थे.

उन्होंने बताया कि रविवार को वे घुमने गए थे और यमुना तट पर 8 दोस्तों में से 6 कूद गए. कुछ देर तक कोई सुगबुगाहट न मिलने पर तट पर बैठे दो दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए. इसकी सूचना लोगों ने कंट्रोल रूम को दे दी.

सूचना पर सिकंदरा थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. आनन फानन में राहत बचाव कार्य शुरू करके तीन युवकों को बचा लिया गया, जबकि तीन युवकों का पता नहीं चल सका. इसी बीच घटना की खबर सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए और राजमार्ग पर दोनों तरफ जाम लग गया. पुलिस जाम लगाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर 12 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
Advertisement