scorecardresearch
 

हाई स्कूल पाठ्यक्रम में कृषि होगा शामिलः नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कृषि को हाई स्कूल से पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.

Advertisement
X

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कृषि को हाई स्कूल से पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.

Advertisement

नालंदा जिला के दरवेशपुरा गांव में रबी फसल पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा ‘कृषि को हाई स्कूल से पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा’.

उन्होंने कहा कि 2012 से लागू होने वाले कृषि रोडमैप में हाई स्कूल पाठ्यक्रम में कृषि को विषय के रूप में शामिल किया जाएगा ताकि छात्र हाई स्कूल से ही कृषि से अवगत हो सकें.

नीतीश ने कहा कि कृषि के साथ राज्य में खाद्य प्रसंस्करण, सहकारिता, पैक्स और विपणन व्यवस्था को विकसित और मजबूत किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि राज्य में अब इंद्रधनुषी क्रांति का समय आ गया है, जिसमें खेती के साथ फल-फूल उत्पादन, मछली पालन, मुर्गी पालन और दुग्ध उत्पादन को बढावा दिया जा रहा है.

नीतीश ने कहा कि इंद्रधनुषी क्रांति में खेती के सातों रंगों पर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि कृषि के विकास के लिए कृषि कैबिनैट का गठन किया गया है, जो 2012-17 तथा 2017-22 के लिए कृषि रोडमैप पर काम कर रहा है.

Advertisement

नीतीश ने कहा कि किसानों के साथ चर्चा के बाद कृषि रोड मैप 2012 के ड्राफ्ट को बिहार विधानमंडल में चर्चा के लिए रखा जाएगा और सदस्य इस पर पूरे मनोयोग से अपने विचार रखें.

उन्होंने कहा कि नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में चार लाख लीटर दूध प्रसंस्करण वाले डेयरी का काम जल्द पूरा हो जाएगा, जिससे इस जिला के साथ शेखपुरा और नवादा जिला के दुग्ध उत्पादक किसानों को अपने उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा.

नीतीश कुमार ने कहा कि दूध प्रसंस्करण की इकाई में दूध ही नहीं बल्कि दूध पाउडर और टेट्रा पैक दूध तैयार किया जाएगा. टेट्रा पैक में उपलब्ध दूध तीन महीने, छह महीने और नौ महीने तक उपयोग में लाया जा सकेगा.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खेती की श्रीविधि पद्धति से प्रति हेक्टयर रिकार्ड धान उत्पादन करने वाले दरवेशपुरा के पांच किसानों सुमंत कुमार, कृष्ण कुमार, नीतीश कुमार, संजय कुमार और विजय कुमार को सम्मानित किया.

नीतीश ने कहा कि गांव के किसान सुमंत कुमार ने 224 क्विंटल प्रति हेक्टयर धान का उत्पादन कर एक विश्व कीर्तिमान बनाया है.

इस अवसर पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह, कानून मंत्री नरेंद नारायण यादव, पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू और राज्य के विकास आयुक्त ए के सिंहा सहित कई अन्य गणमान्य लोग और दरवेशपुरा गांव के किसान उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement