ईरान के राष्ट्रपति मेहमूद अहमदीनेजाद ने जोर देकर कहा कि उनका देश परमाणु बम बनाना नहीं चाहता. लेकिन उन्होंने नाफरमानी वाला रुख अख्तियार करते हुए कहा कि अगर इस्लामी राष्ट्र ऐसा करने का फैसला करता है तो कोई भी उसे रोक नहीं सकता.
ईरान के सरकारी टीवी की वेबसाइट के अनुसार, अहमदीनेजाद ने कहा कि जब हम कहते हैं कि हम परमाणु बम बनाना नहीं चाहते तो हम गंभीरता के साथ ऐसा कहते हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर हमें बम बनाना हो तो हम किसी से भी नहीं डरते हैं और हमें ऐसी घोषणा करने का भी डर नहीं है. कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता.’
अहमदीनेजाद ने दक्षिणी तेहरान में एक सीवेज संयंत्र का उद्घाटन करने के दौरान यह बात कही. ईरान के अधिकारियों ने पश्चिमी देशों की शंकाओं को पुरजोर तरीके से खारिज करते हुए कहा है कि तेहरान का परमाणु संवर्धन कार्यक्रम परमाणु हथियार तैयार करने के लिये नहीं है.
संसद अध्यक्ष अली लारीजानी ने भी पिछले वर्ष कहा था, ‘जनसंहार के लिये परमाणु बमों सहित हथियारों का इस्तेमाल करना हराम है.’ उन्होंने इस्लामी गणराज्य के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी के फतवों को नजरअंदाज करते हुए यह कहा था.