scorecardresearch
 

जापान जाने वाली विमान सेवाओं में कटौती

जापान में भूकंप और सुनामी के कारण मची तबाही के बाद अब परमाणु खतरे को देखते हुए विदेशी नागरिक इस संकटग्रस्त देश से जल्द से जल्द निकलने का प्रयास कर रहे हैं. दूसरी तरफ इन खतरों का असर विमानन सेवाओं पर भी पड़ रहा है.

Advertisement
X

Advertisement

जापान में भूकंप और सुनामी के कारण मची तबाही के बाद अब परमाणु खतरे को देखते हुए विदेशी नागरिक इस संकटग्रस्त देश से जल्द से जल्द निकलने का प्रयास कर रहे हैं. दूसरी तरफ इन खतरों का असर विमानन सेवाओं पर भी पड़ रहा है.

चीन की विमानन सेवा एयर चाइना और ताइवान की विमानन सेवा ईवीए एयरवेज ने जापान जाने वाली अपनी सेवाओं में कटौती कर दी है. दूसरी तरफ मलेशिया रेडियोधर्मिता के खतरे को देखते हुए जापान से आनेवाले यात्रियों की जांच कर रहा है.

ईवीए के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमानन सेवा ने मार्च के अंत तक ताइवान से तोक्यो जानेवाली 14 सेवाओं को रद्द कर दिया है. इसके अलावा सापोरो जानेवाली पांच सेवाओं को भी रद्द कर दिया गया है.

दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वह भी ऐसे ही किसी कदम पर विचार कर रहा है. दूसरी तरफ थाई एयरवेज ने अपने चालक दल के सदस्यों से कहा है कि वे रेडियोधर्मिता के खतरे से बचने के लिए रात्रि में जापान में न रकें.

Advertisement

एआई के प्रवक्ता के स्वामीनाथन ने कहा ‘एयर इंडिया जापान जानेवाली सेवाओं का संचालन कर रही है. हमें अभी तक सरकार से इस बारे में कोई निर्देश नहीं मिला है कि जापान से आनेवाले यात्रियों की जांच की जाए.

Advertisement
Advertisement