केंद्र ने कहा कि 2010-11 के दौरान अति विशिष्ट लोगों (वीवीआईपी) की खातिर उड़ानें संचालित करने के लिए सरकार को 151.28 करोड़ रुपए का भुगतान एयर इंडिया को करना है.
नागर विमानन मंत्री वायलार रवि ने बताया कि 2010-11 के दौरान एयर इंडिया ने वीवीआईपी यात्रा के लिए 10 उड़ानें संचालित की और उसे 40.46 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई. रवि ने नरेश गुजराल के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
उन्होंने राजीव चंद्रशेखर के एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय के विभिन्न निदेशालयों में मई 2009 में समूह ‘क’ के तहत 427 अतिरिक्त पद सृजित किए गए थे. उन्होंने कहा कि विभिन्न वजहों से पदों को भरने में समय लग जाता है.
रवि ने कहा कि व्यय विभाग द्वारा अनुमोदित चरणबद्ध योजना के अनुसार अगले साल अप्रैल के अंत तक पदों को भरे जाने की संभावना है.