सरकारी विमानन कम्पनी एयर इंडिया के 10 पायलटों ने अचानक बीमारी के कारण छुट्टी पर जाने की घोषणा कर दी, जिससे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार तड़के की कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ा. इस वजह से यात्रियों को परेशानी हुई. एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'सुबह पांच से नौ बजे के मध्य नई दिल्ली से विभिन्न स्थानों को जाने वाली 16 में से आठ उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.' उन्होंने बताया, 'लगभग 10 पायलटों के बीमार होने से ऐसी स्थिति आई.' अधिकारी ने बताया कि इन पायलटों ने स्वास्थ्य लाभ के लिए अवकाश पर जाने से पहले एयरलाइन को आवश्यक सूचना नहीं दी थी. एयरलाइन के एक जानकार ने कहा, 'यह नया नहीं है. सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि पायलट सहित अन्य कर्मचारियों को पिछले वर्ष के नवम्बर एवं दिसम्बर माह का वेतन और सितम्बर से दिसम्बर तक के निष्पादन से जुड़े लाभों को नहीं दिया गया है.'