scorecardresearch
 

एयर इंडिया में दो अप्रैल से हड़ताल की आशंका बढ़ी

कर्ज के बोझ तले दबी एयर इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. कंपनी के कर्मचारियों ने धमकी दी है कि यदि उनके बकाए वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो वे दो अप्रैल से हड़ताल पर चले जाएंगे. प्रबंधन के साथ तीन दौर की बातचीत नाकाम रहने के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी है.

Advertisement
X

कर्ज के बोझ तले दबी एयर इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. कंपनी के कर्मचारियों ने धमकी दी है कि यदि उनके बकाए वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो वे दो अप्रैल से हड़ताल पर चले जाएंगे. प्रबंधन के साथ तीन दौर की बातचीत नाकाम रहने के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी है.

Advertisement

एयर इंडिया के यूनियन सूत्रों ने बताया कि यूनियन की ओर से मांग की गयी थी कि कंपनी प्रबंधन लिखित रूप में यह प्रतिबद्धता जाहिर करे कि एक अप्रैल से पहले उनके बकाए वेतन का भुगतान हो जाएगा. इस मांग के बाद ही हड़ताल की चेतावनी देने का फैसला किया गया था.

सूत्रों ने कहा ‘लगभग 13 में से सात यूनियनों ने प्रबंधन के साथ यहां तीन दौर की बातचीत की लेकिन प्रबंधन हमारे वेतन और भत्तों के भुगतान की लिखित प्रतिबद्धता जाहिर नहीं कर पाया जो हमें बीते पांच महीनों से नहीं मिल सका है.’ ‘इंडियन पाइलट्स गिल्ड’ के एक आला अधिकारी ने कहा, ‘हम दो अप्रैल से हड़ताल पर जाने के अपने फैसले पर कायम हैं जिसके लिए हमने महीनों पहले नोटिस भी दे दिया था. हम तभी अपना फैसला वापस लेंगे जब एक अप्रैल से पहले हमारे वेतन का भुगतान कर दिया जाता है. हम इस प्रबंधन से किसी तरह के मौखिक आश्वसन पर भरोसा नहीं करते.’

Advertisement
Advertisement