राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नजदीक हरियाणा के फरीदाबाद शहर में बुधवार रात 10 लोगों की जान लेने वाले विमान हादसे के बाद घटनास्थल पर भय और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. दुर्घटनास्थल पर बिजली गुल हो जाने के चलते छाए अंधेरे और हजारों की संख्या में पहुंचे तमाशबीनों की वजह से राहत कार्यों में भारी दिक्कत आई.
बीती रात पटना से दिल्ली आ रहे विमान के फरीदाबाद की घनी आबादी वाली पर्वतीय कालोनी में एक मकान की छत पर गिरते ही लोगों में दहशत फैल गई. एक ओर जहां आसपास के बहुत से लोगों ने हिम्मत जुटाकर मकान में लगी आग को अपने स्तर पर ही बुझाने का काम शुरू कर दिया वहीं शहर के विभिन्न हिस्सों से बहुत से तमाशबीन भी पहुंच गए.
मकान की छत और गलियों में छोटे चार्टर्ड विमान का मलबा बिखरा पड़ा था. इस हादसे में विमान में सवार सात लोगों सहित दस लोग मारे गए.
विमान हादसे के कारणों की जांच चल रही है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि धूल भरी आंधी के चलते नौ सीट वाले विमान ने संतुलन खो दिया और यह दो मंजिला मकान पर गिर पड़ा. विमान गिरने से उक्त मकान में रहने वाली तीन महिलाओं की मौत हो गई और यह आग की लपटों से घिर गया.