राजा भोज हवाई अड्डे पर इंदौर से भोपाल आयी जेट एयरवेज की उड़ान के यात्री उस समय बाल बाल बच गये जब विमान के उतरते समय इसका अगला पहिया टूटकर अलग हो गया.
आधिकरिक सूत्रों ने बताया कि विमान उतरने के दौरान तकनीकी खराबी के चलते विमान का अगला पहिया अचानक अलग हो गया और निकट के एक खेत में जा गिरा लेकिन विमान पिछले पहियों के सहारे सही सलामत उतर गया.
जेट एयरवेज के मुंबई स्थित प्रवक्ता ने हालांकि इस बात को गलत बताया कि भोपाल में विमान उतरने के दौरान अगला पहिया टूटकर अलग हो गया. उन्होने इतना ही कहा कि तकनीकी खामी के चलते विमान को राजा भोज हवाई अड्डे पर रोका गया है.
राजा भोज हवाई अड्डे के अधिकारियों ने इस मामले में मीडिया से किसी भी प्रकार की बातचीत से इंकार कर दिया और आधिकारिक बयान के लिये दिल्ली और मुंबई के नंबर बता दिये.
जेट एयरवेज की प्रवक्ता ने तकनीकी खामी के बारे में कुछ भी कहने से इंकार करते हुए बताया कि अहमदाबाद से इंदौर होते हुए भोपाल आयी उड़ान संख्या 9डब्लू 2509 रायपुर होते हुए हैदराबाद जाने के लिये भोपाल पहुंची तो पार्किंग में चैकिंग के दौरान तकनीकी खामी सामने आने पर उसे रोक दिया गया.
प्रवक्ता ने कहा कि तकनीकी खामी के चलते विमान को भोपाल में रोका गया है लेकिन वे यह बताने में असमर्थ रहीं कि विमान आगे के लिये कब रवाना होगा.
उन्होने बताया कि विमान में 36 यात्री सवार थे और उन सभी को हवाई अड्डे के लाउंज में रोका गया है.