भोजा एयरलाइन पाकिस्तान में छोटी दूरी की उड़ानों को संचालित करने वाली एक निजी एयरलाइन है. ये एयरलाइन हाशू ग्रुप से जुड़ी है, जिसका मेरिएट होटल भी है.
करीब 12 साल पहले वर्ष 2000 में भोजा एयरलाइन ने वित्तीय समस्याओं के चलते अपनी उड़ानें बंद कर दी थी, लेकिन 2011 में इसे फिर से लांच किया गया.
नवंबर, 2011 में इस एयरलाइन ने वर्ष 2012 में अपने ऑपरेशन्स फिर से शुरू करने का एलान किया. 20 अप्रैल, 2012 को कराची से इस्लामाबाद की ओर इस एयरलाइन की पहली उड़ान थी. विमान इस्लामाबाद एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें 127 सवारों की मौत हो गई.
1993 में शुरू हुई इस एयरलाइन का मुख्यालय पाकिस्तान के कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थित है. इसके चेयरमेन एम. फारुक उमर भोजा हैं.