scorecardresearch
 

अभी शुरू नहीं हो पाएगी एयरपोर्ट मेट्रो

एयरपोर्ट एक्सप्रेस की रफ्तार पर ऐसा ब्रेक लगा है कि अब इसके फिर से दौडने की तारीख ही तय नहीं हो पा रही. एयरपोर्ट लाइन की तमाम जांच पड़ताल के बाद इसकी 90 फीसदी से ज्यादा बियरिंग में खराबी पायी गई है और इनको अभी तक रिपेयर नहीं किया जा सका है. ज़ाहिर है अभी एयरपोर्ट मेट्रो का आपरेशन फिर से शुरु होने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं.

Advertisement
X
एयरपोर्ट मेट्रो
एयरपोर्ट मेट्रो

Advertisement

एयरपोर्ट एक्सप्रेस की रफ्तार पर ऐसा ब्रेक लगा है कि अब इसके फिर से दौडने की तारीख ही तय नहीं हो पा रही. एयरपोर्ट लाइन की तमाम जांच पड़ताल के बाद इसकी 90 फीसदी से ज्यादा बियरिंग में खराबी पायी गई है और इनको अभी तक रिपेयर नहीं किया जा सका है. ज़ाहिर है अभी एयरपोर्ट मेट्रो का आपरेशन फिर से शुरू होने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं.

एयरपोर्ट मेट्रो का आपरेशन फिर से शुरू करने का दावा यूं तो दो महीने के भीतर का ही था, लेकिन अभी तक हालात ऐसे हैं कि मेट्रो के दौड़ने का कहीं अता पता तक नहीं है, क्योंकि अभी तक तो खराब बीयरिंग ही रिपेयर नहीं की जा सकी हैं. साथ ही इस प्रोजेक्ट्स के साथ कई विवाद और जुड़ गए हैं.

Advertisement

शहरी विकास मंत्रालय ने राज्यसभा में भले ही एयरपोर्ट मेट्रो को जल्द शुरू करने का दावा किया है, लेकिन इसे अमलीजामा पहनाना इतना आसान नहीं है, क्योंकि एयरपोर्ट मेट्रो का आपरेशन रिलायंस इन्फ्रा के हाथ में है और

डीएमआरसी के साथ उसके रिश्ते पटरी से उतर गए हैं.

एयरपोर्ट मेट्रो बंद होने के लिए दोनों एक दूसरे को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं. रिलायंस बियरिंग रिपेयर का खर्च डीएमआरसी के खाते में डालने के मूड में है और सालाना फीस भी माफ करने की मांग कर रहा है. दूसरी तरफ सूत्रों के मुताबिक डीएमआरसी, रिलांयस पर एग्रीमेंट की शर्तों के मुताबिक पेनाल्‍टी लगाने की तैयारी में है. ऐसे में अगर रिपेयर जल्दी हो भी जाए तब भी एअरपोर्ट मेट्रो शुरू होने की राह में कई और अड़चनें हैं.

एअरपोर्ट मेट्रो फिर से शुरू करना सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि यहां अब मु्द्दा सिर्फ सिविल स्ट्रक्चर की खराबी को सुधारना भर नहीं है, बल्कि डीएमआरसी और रिलायंस के बीच रिश्तों में आयी खटास का भी है, क्योंकि जब तक इन दोनों के बीच के रिश्ते नहीं सुधरेंगे, पूरा प्रोजेक्ट अधर में ही रहेगा.

Advertisement
Advertisement