scorecardresearch
 

अजय सिंह ने किया आदिवासियों की नेता का अपमान: प्रभात झा

भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रभात झा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अजय सिंह ने अपने बोलों से आदिवासियों की दिवंगत नेता जमुना देवी का अपमान किया.

Advertisement
X
मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश

Advertisement

भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रभात झा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अजय सिंह ने अपने बोलों से आदिवासियों की दिवंगत नेता जमुना देवी का अपमान किया.

जमुना के निधन के बाद विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता बनने वाले कांग्रेस नेता ने अपने एक कथित बयान में कहा कि ‘प्रदेश में पिछले आठ साल से विपक्ष नहीं था.’ झा ने यहां भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘सिंह ने अपने इस आपत्तिजनक बयान के जरिये अपनी पूर्ववर्ती जमुना देवी का सीधा अपमान किया है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. वह प्रदेश में आदिवासी वर्ग की बड़ी कांग्रेस नेता थीं.’ उन्होंने कहा कि सिंह ने अपने बयान से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी के साथ चौधरी राकेश सिंह और सज्जनसिंह वर्मा जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का भी अपमान किया. चौधरी और वर्मा विधानसभा में गुजरे अरसे में कांग्रेस की अगुवाई कर चुके हैं.

Advertisement

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने हालांकि कहा, ‘कांग्रेस हमारे लिये कल भी सियासी चुनौती थी और आगे भी रहेगी. लेकिन उसने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ विधानसभा में पिछले दिनों जो अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, वह कागजी शेर था. लिहाजा इस प्रस्ताव को तो गिरना ही था.’ झा ने कटाक्ष किया, ‘लगता है कि सिंह को यह लचर अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद अपने बारे में कुछ गलतफहमी हो गयी है.’ एक सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा चंदे के लिये उन धनकुबेरों के पास नहीं जायेगी, जो पैसा देकर सरकारी नीतियां प्रभावित करने की नीयत रखते हैं.

उन्होंने कहा, ‘हम चुनावों के लिये अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम जनता की मदद से धन जुटायेंगे.’ झा ने कहा कि जनता के बीच भाजपा की पारदर्शी छवि के लिये वह प्रदेश में पार्टी के सांसदों, विधायकों और पाषर्दों से कहेंगे कि वे विकास निधि के तहत मिलने वाले सरकारी धन के खर्च का ब्यौरा सार्वजनिक करें.

उन्होंने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के मुताबिक प्रदेश सरकार किसानों को चौबीस घंटे बिजली देने का वादा पूरा करेगी। , झा ने कहा, ‘यह वादा दिसंबर 2012 और जनवरी 2013 के बीच पूरा कर दिया जायेगा।’

Advertisement
Advertisement