मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ‘राहुल’ ने अब खेल विभाग में एक बड़ा भ्रष्टाचार उजागर करते हुए कहा है कि पिछले वर्ष खेल विभाग में होडिंग्स, फ्लैक्स एवं अन्य खरीद में अरबों रूपये का घोटाला हुआ है, जिसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए.
अजय ने एक बयान में यह खुलासा करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनके मंत्री अभियान और यात्राओं में जुटे हैं, उनका ध्यान शासन-प्रशासन पर नहीं होने और ‘सेवा शुल्क’ निरंतर मिलते रहने तथा उनकी बेखबरी से विभागों में सरकारी पैसा लूटकर जेब भरने का अभियान जोरशोर से चल रहा है.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में विभिन्न कार्यों की जो दरें खेल विभाग ने मंजूर कीं, उन्हीं कामों में वर्ष 2011 में जो दरें रहीं हैं, उनमें 19-20 का नहीं बल्कि 80-20 का अंतर आना आश्चर्यजनक है. होर्डिग्स की जो दर 189 रूपए प्रति वर्ग फुट थी वह वर्ष 2011 में भी बाजार में 74 रूपये प्रति वर्गफुट रही.इसी तरह वर्ष 2010 में फ्लैक्स डिजाइन के लिए नौ हजार रूपये का भुगतान हुआ, जिसकी बाजार दर वर्ष 2011 में 785 रुपये थी. फ्लैक्स निर्माण में 47 रुपये वर्गफुट का भुगतान वर्ष 2010 में हुआ, जबकि वर्ष 2011 में बाजार में यह दर 5.99 रुपये वर्ग फुट थी.