scorecardresearch
 

सिंचाई घोटाला NCP की छवि खराब करने की कोशिश: अजित पवार

महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि उनके खिलाफ हथियार बनाया गया सिंचाई घोटाला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की छवि खराब करने की कोशिश है. पवार ने साथ ही यह भी कहा कि कोयला घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए सिंचाई घोटाला सामने लाया गया.

Advertisement
X
अजित पवार
अजित पवार

महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि उनके खिलाफ हथियार बनाया गया सिंचाई घोटाला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की छवि खराब करने की कोशिश है. पवार ने साथ ही यह भी कहा कि कोयला घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए सिंचाई घोटाला सामने लाया गया.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद रविवार को यहां अपनी पहली रैली को सम्बोधित करते हुए पवार ने कहा कि सिंचाई घोटाला हमारे खिलाफ षडयंत्र है. हमारी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है.

पार्टी के खिलाफ षडयंत्र अभियान चलाने वालों पर हमला बोलते हुए पवार ने कहा कि आरोपों के बाद उन्होंने खुद पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने कहा कि किसी ने मुझसे इस्तीफा नहीं मांगा लेकिन मैंने खुद इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा मैंने इसलिए दिया ताकि कथित घोटाले की निष्पक्ष जांच हो सके. ज्ञात हो कि सिंचाई घोटाले में अपना नाम सामने आने के बाद पवार ने इस्तीफा दे दिया था, जिसे पार्टी प्रमुख शरद पवार ने स्वीकार कर लिया था.

Advertisement
Advertisement