scorecardresearch
 

कसाब को जल्द से जल्द फांसी पर चढ़ाया जाए: भाजपा

मुंबई आतंकी हमलों के दोषी अजमल कसाब को दी गयी मौत की सजा को उच्चतम न्यायालय द्वारा बरकरार रखने का स्वागत करते हुए भाजपा ने पाकिस्तानी आतंकवादी को जल्द से जल्द फांसी पर चढ़ाए जाने की मांग की.

Advertisement
X
भाजपा
भाजपा

मुंबई आतंकी हमलों के दोषी अजमल कसाब को दी गयी मौत की सजा को उच्चतम न्यायालय द्वारा बरकरार रखने का स्वागत करते हुए भाजपा ने पाकिस्तानी आतंकवादी को जल्द से जल्द फांसी पर चढ़ाए जाने की मांग की.

Advertisement

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘जिन्होंने देश के खिलाफ युद्ध छेड़ा और निर्दोष लोगों की जान ली, वे किसी दया के हकदार नहीं हैं. बिना देरी के कसाब को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए. बस, बहुत बिरयानी खा चुका वह.’

पाकिस्तान को ‘आतंक की फैक्ट्री’ बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को आतंकवादी ढांचे को ‘खत्म करने के लिए हर कदम उठाना चाहिए.’

नकवी ने आतंकवाद संबंधी मामलों से निपटने के लिए अलग कानून बनाए जाने की भी मांग की.

उन्होंने कहा, ‘इस प्रकार के आतंकवादी के प्रति कोई दया नहीं दिखायी जानी चाहिए. उन्होंने देश की शांति को नष्ट करने का प्रयास किया इसलिए कसाब को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाना चाहिए.’

Advertisement
Advertisement