राजस्थान पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दिन हसन चिश्ती की दरगाह परिसर में वर्ष 2007 में हुए बम धमाके के आरोपी स्वामी असीमानंद को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया.
एटीएस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र सिंह के अनुसार स्वामी असीमानंद को अम्बाला से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) विक्रम सिंह की अदालत में पेश किया. उन्होंने बताया कि असीमानंद को फिर अदालत में पेश किया जायेगा.
गौरतलब है कि अजमेर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रतन लाल मूड ने 18 जनवरी को एटीएस के आवेदन पर दरगाह बम धमाके के आरोपी स्वामी असीमानंद के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था.