scorecardresearch
 

राजस्थान में कांग्रेस और जांच एजेंसी बिगाड़ रही है माहौल: इंद्रेश

राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के पदाधिकारी और अजमेर बम धमाका प्रकरण का चालान अदालत में पेश करने के बाद चर्चित इन्द्रेश कुमार ने कहा है कि राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस के नेता और अजमेर बम धमाके प्रकरण की जांच कर रही जांच एजेंसी राजस्थान में माहौल बिगाडने का काम कर रही है.

Advertisement
X

राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के पदाधिकारी और अजमेर बम धमाका प्रकरण का चालान अदालत में पेश करने के बाद चर्चित इन्द्रेश कुमार ने कहा है कि राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस के नेता और अजमेर बम धमाके प्रकरण की जांच कर रही जांच एजेंसी राजस्थान में माहौल बिगाडने का काम कर रही है.

Advertisement

जयुपर में आयोजित हिमालय परिवार के समारोह में अपरिहार्य कारणों से नहीं आने के कारण फोन पर समारोह को सम्बोधन के दौरान इन्द्रेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस नेता, जांच एजेंसी (राजस्थान आतंकवाद निरोधक दस्ता) और मीडिया का एक वर्ग राजस्थान के माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्हें अपने इन प्रयासों को बंद कराना चाहिए.

गौरतलब है कि अजमेर दरगाह परिसर में वर्ष 2007 में हुए बम धमाके की जांच कर रहे आतंकवाद निरोध दस्ते ने कहा है कि इस मामले की जांच के बाद अजमेर अदालत में पेश किये गये चालान में आरएसएस के पदाधिकारी इन्द्रेश कुमार का नाम भी शामिल है. एटीएस कह चुका है कि वक्त आने पर इन्देश कुमार से भी पूछताछ की जायेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement