ऑल इंडिया अखाड़ा परिषद ने स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कथित तौर पर असम्मान दिखाने को लेकर प्रयाग में लगने वाले महाकुंभ मेले में योगगुरु रामदेव के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.
परिषद के प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने कहा, ‘हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति असम्मान दिखाने को लेकर हम प्रयाग कुंभ में रामदेव के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं.’
गौरतलब है कि रामदेव के करीबी सहयोगी बालकृष्ण की तस्वीर दिल्ली में महात्मा गांधी और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ बैनर में लगाई गई थी.