किसान नेता अखिल गोगोई ने टीम अन्ना से चुनावी राजनीति में शामिल होने का अपना निर्णय बदलने की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि ‘ऐसा नहीं होने पर कृषक मुक्ति संग्राम समिति को अपना अलग रुख अपनाना होगा.’
गोगोई ने गुवाहाटी के एक निजी समाचार चैनल से कहा, ‘हमारा चुनावी राजनीति की क्षमता में कोई विश्वास नहीं है. चुनावी राजनीति स्वयं से भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगा सकती. इसके लिए हमें व्यवस्था को बदलना होगा.’
गोगोई ने यह बात टीम अन्ना की ओर से शुक्रवार को की गई घोषणा के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कही. आरटीआई कार्यकर्ता एवं केएमएसएस महासचिव गोगोई ने कहा कि उन्होंने पहले भी चुनावी राजनीति में शामिल होने के किसी भी योजना का विरोध किया था जब यह मामला चर्चा के दौरान आया था.