उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक शनिवार को अपना नेता चुनने के लिये बैठक करेंगे. हालांकि बैठक से पहले ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने तय कर लिया है कि अखिलेश यादव ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनें.
इस दिशा में पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और मुलायम सिंह यादव की मुलाकात अहम मानी जा रही है. दोनों ही नेताओं ने लखनऊ में शुक्रवार शाम मुलाकात की.
सूत्रों की माने तो शनिवार को विधायक दल की बैठक में आजम खान खुद मुख्यमंत्री पद के लिए अखिलेश यादव का नाम प्रस्तावित करेंगे. जिसका समर्थन शिवपाल सिंह यादव करेंगे.
सूत्रों की माने तो आजम खान को विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है वहीं शिवपाल को किसी अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
बदलते घटनाक्रमों के बीच राज्य में अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसे लेकर अब तक कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस बारे में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनके पुत्र तथा प्रदेश सपा अध्यक्ष अखिलेश से किये गये सवालों का दोनों ने कोई सीधा उत्तर नहीं दिया.
मुलायम सिंह यादव से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और केवल इतना ही कहा कि मुख्यमंत्री के नाम का फैसला विधायक दल की बैठक में होगा.
अखिलेश यादव से इस बारे में पूछे जाने पर वह इस सवाल को ही टाल गये.