लोकतंत्र का तकाजा देखिए कि राजा भैया से जेल का नाता टूट ही नहीं रहा है. बड़े-बड़े आरोपों के चक्कर में कई दफा जेल जा चुके राजा भैया के खाते में एक बार फिर जेल है. यूपी के नए मुख्यमंत्री ने उन्हें जेल का मंत्रालय सौंपा है.
पद और गोपनीयता की शपथ लेकर यूपी सरकार के मंत्री बने रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अब बतौर मंत्री उत्तर प्रदेश की सेवा करेंगे और इनकी सेवा का क्षेत्र होगा जेल.
लोकतंत्र ने मौका दिया है कि मंत्री बनने के बाद भी राजा भैया का जेल से नाता जुड़ा रहे. कई संगीन मामलों में आरोपी होने के चलते जेल जा चुके राजा भैया यूपी के नए जेल मंत्री हैं.
पोटा और गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन मामलों में आरोपी रहे कुंडा के निर्दलीय विधायक राजा भैया मुलायम सिंह की सरकार में साल 2005 में भी मंत्री रह चुके हैं. शपथ ग्रहण के बाद बतौर सीएम अखिलेश यादव ने कहा था कि राजा भैया के खिलाफ सभी मुकदमे राजनीतिक साजिश के तहत दर्ज किए गए हैं.
वैसे राजा भैया कुंडा से कभी हारे नहीं हैं. चलिए अखिलेश जी बढ़िया है, आपके मंत्री आपको मुबारक हों.