उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के सूबाई अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन तोड़ने पर सख्त कार्रवाई के प्रति आगाह किया.
सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सत्ता का दुरुपयोग करके कानून का अपने हाथ में लेने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
उन्होंने बताया कि अखिलेश ने आम जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही अधिकारियों को समस्याओं के निवारण तथा गड़बड़ियों एवं शिकायतों की जांच के आदेश दिये.
चौधरी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा के शासन में जनता को कोई दिक्कत नहीं होगी और रिश्वत के बल पर काम की संस्कृति से सख्ती से निपटा जाएगा.
उन्होंने बताया कि अखिलेश ने सादगी की मिसाल कायम करते हुए अपने काफिले में चलने वालों की संख्या को 40 से घटाकर 10 कर दिया है, जबकि उनके सरकारी आवास पर तैनात 32 रसोइयों तथा 12 डाक्टरों की भी छुट्टी कर दी गयी है.