scorecardresearch
 

यातायात परियोजनाएं जल्द पूरी हों: सीएम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए प्रस्तावित योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता और समय सीमा पर विशेष ध्यान दिया जाए.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए प्रस्तावित योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता और समय सीमा पर विशेष ध्यान दिया जाए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) को छोड़कर शेष योजनाओं को जल्द शुरू किया जाए. बीआरटीएस परियोजना के संबंध में बाद में विचार किया जाएगा.

बीआरटीएस परियोजना के क्रियान्वयन से प्रभावित न होने वाली परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश ने डालीगंज, पुरिनया में प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज, हाथी पार्क के समीप अंडरपास को छह लेन में परिविर्तत करने और आईटी कॉलेज चौराहे पर प्रस्तावित फ्लाईओवर पर कार्य जल्द शुरू करने के लिए कहा.

इसके अलावा डालीगंज पक्का पुल, सीतापुर रोड की वर्तमान सड़क का सुदृढ़ीकरण और शहर के सघन क्षेत्रों, विशेष रूप से पुराने लखनऊ की सड़कों की मरम्मत के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश भी दिया.
यादव ने शहीद पथ इंटरसेक्शन फ्लाईओवर और लोहिया पथ के कार्यों को भी शीघ्र शुरू करने के अलावा गोमती नगर विस्तार में प्रस्तावित हरित पार्क से पिपराघाट और सुल्तानपुर रोड के रेलवे ट्रैक पर ओवरब्रिज बनाने पर विचार करने के भी निर्देश दिए.

Advertisement
Advertisement