समाजवादी पार्टी (सपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव के पार्टी में शामिल करने से दो-टूक इनकार से बेजार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक डीपी यादव ने कहा कि अखिलेश में सियासी समझ की कमी है और अभी वह ‘बच्चे’ हैं.
डीपी यादव ने कहा ‘हालांकि अखिलेश सांसद बन गये हैं, लेकिन उनमें राजनीतिक परिपक्वता की कमी है और अभी वह बच्चे हैं.’
गौरतलब है कि सहसवान क्षेत्र से बसपा के विधायक डीपी यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव का टिकट कटने के बाद सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी में लेने से साफ इनकार करके उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.
यादव ने वर्ष 2007 में स्वगठित राष्ट्रीय परिवर्तन दल से विधानसभा चुनाव लड़ा था मगर बाद में वह बसपा में शामिल हो गये थे. अब उन्होंने एक बार फिर अपने दल के टिकट पर ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
यादव ने कहा कि अगर सपा उनकी तरफदारी करने पर पार्टी के प्रवक्ता पद से हटाये गये मोहन सिंह को निष्कासित कर देती है और सिंह उनके राष्ट्रीय परिवर्तन दल में शामिल होना चाहेंगे तो उनका स्वागत किया जाएगा.