scorecardresearch
 

'अवैध खनन पर प्रतिबंध को सख्‍ती से लागू करें'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में अवैध खनन पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिये है.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में अवैध खनन पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिये है.
उन्होंने कहा कि समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि खनिज सामग्री की अवैध ढुलाई को हर हाल में रोका जाये. उन्होंने कहा कि खनन माफिया के विरूद्व कड़ी कार्रवाई की जायें. इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध खनन को रोके बिना प्रदेश में बालू मोरंग तथा अन्य भवन निर्माण सामग्री को उचित मूल्य पर उपलव्ध नहीं कराया जा सकता. अवैध खनन के करण ही ट्रकों पर ओवरलोडिंग की जाती है. इस कारण न सिर्फ सरकार को जबरदस्त राजस्व घाटा उठाना पडता है बल्कि सड़कें भी खराब होती है. इसलिए ऐसी अवैध खनिज सामग्री की ढुलाई पर भी प्रभावी अंकुश लगाया जाये.

Advertisement
Advertisement