उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हर मंगलवार अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग पर प्रदेश के जनप्रतिनिधियों से मिला करेंगे. इस सम्बन्ध में राज्य के सभी सांसदों और विधायकों को मुख्यमंत्री ने स्वयं एक पत्र लिखा है. राज्य सरकार की तरफ से प्रेस नोट जारी कर मुख्यमंत्री अखिलेश के इस फैसले की जानकारी दी गई.
मुख्यमंत्री ने सांसदों और विधायकों को भेजे पत्र में लिखा है कि नई सरकार के गठन के बाद जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं में वृद्धि होना स्वाभाविक है. जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ही जनभावनाओं की जानकारी प्राप्त होती है और जब तक जनप्रतिनिधियों से सीधे संवाद न हो, जनता के दु:ख-दर्द तथा उनकी समस्याओं की सही जानकारी नहीं मिल सकती.
इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग में जनप्रतिनिधियों से मिलने का फैसला किया है ताकि जनता की समस्याओं का समुचित निदान किया जा सके.