scorecardresearch
 

लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगी अखिलेश यादव की पत्‍नी डिंपल यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव राज्य की कन्नौज लोकसभा सीट के आगामी उपचुनाव के लिये समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रत्याशी होंगी.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव राज्य की कन्नौज लोकसभा सीट के आगामी उपचुनाव के लिये समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रत्याशी होंगी.

Advertisement

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘बोर्ड ने कन्नौज से डिम्पल को ही उपचुनाव लड़ाने का फैसला किया है.’

रामगोपाल यादव ने कहा, ‘पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान बड़ी संख्या में कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के लोग आये थे और उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से आग्रह किया था कि जिस सीट से अखिलेश जी ने त्यागपत्र दिया है, उस पर डिम्पल को चुनाव लड़ाया जाए. बोर्ड ने डिम्पल को ही चुनाव लड़ाने पर मुहर लगा दी.’

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने गत 15 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपनी संसदीय सीट कन्नौज से त्यागपत्र दे दिया था. उनके इस्तीफे से रिक्त हुई कन्नौज की सीट पर उनकी पत्नी डिम्पल को चुनाव लड़ाने की मांग काफी जोर पर थी. इस सीट पर उपचुनाव आगामी 24 जून को होगा.

Advertisement

डिम्पल वर्ष 2009 में फिरोजाबाद लोकसभा सीट का उपचुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी राजबब्बर के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था.

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामगोपाल यादव ने पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में लिये गये एक अन्य निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय निकायों के आगामी चुनावों में पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने की आजादी देगी, लेकिन किसी को भी दल के चुनाव चिह्न के इस्तेमाल के लिये अधिकृत नहीं किया जाएगा.

उन्होंने बताया, ‘बड़े पैमाने पर पार्टी कार्यकर्ता चाहते थे कि उन्हें पंचायत निर्वाचन की तरह निकाय चुनाव भी लड़ने की छूट दी जाए. चुनाव निशान पर लड़ने का बहुत कम लोगों को मौका मिलता है जबकि आकांक्षाएं ज्यादा होती हैं.’

रामगोपाल यादव ने कहा, ‘बोर्ड ने कार्यकर्ताओं की राय से सहमति जताते हुए फैसला किया है कि निकाय चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के लिये स्वतंत्र होंगे मगर पार्टी के चुनाव निशान पर किसी को अधिकृत नहीं किया जाएगा.’

रामगोपाल यादव ने बताया कि सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अगली बैठक कोलकाता में आगामी 10-11 जुलाई को होगी. उन्‍होंने बताया कि पार्टी के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत बोर्ड के सात सदस्यों में से छह उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement