प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके कनाडाई समकक्ष स्टीफन हार्पर के विशेष रात्रिभोज में बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार और डांस गुरु शामक डावर भी शामिल हुए.
हार्पर और उनकी पत्नी द्वारा आयोजित रात के इस भोज में अक्षय और डावर को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था. दोनों भारत-कनाडा संबंधों का प्रचार करते हैं. अक्षय और डावर ने मनमोहन और उनकी पत्नी गुरुशरण कौर के अलावा हार्पर और उनकी पत्नी लॉरीन का अभिवादन किया. इसके बाद दोनों ने दोनों राजनेताओं के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के बाद मनमोहन यहां से रवाना हो गए.