रूसी सुरक्षा बलों ने दागेस्तान में रूस के अशांत क्षेत्र नॉर्थ काकेशस में एक उग्रवादी को मार गिराया. उनका कहना है कि यह उग्रवादी अलकायदा से संबंधित था.
एफएसबी सुरक्षा सेवा ने बताया कि मंगलवार की शाम एक विशेष अभियान में मोहम्मद मोहम्मद शबान और उसका दागेस्तानी सहयोगी इब्राजिम मागोमेदोव मारा गया.
मिस्र के नागरिक शबान को सैफ इस्लाम के तौर पर जाना जाता था. एफएसबी सुरक्षा सेवा के अनुसार, शबान ने रूस के मुस्लिम बहुल नॉर्थ काकेशस इलाके में अलकायदा का नेटवर्क स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई थी. इस अभियान में एक पुलिसकर्मी भी मारा गया.