scorecardresearch
 

अल जवाहिरी बना अल कायदा का नया प्रमुख

डाक्टर से जिहादी विचारक बने मिस्र के अयमान अल जवाहिरी को अल कायदा का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है जो ओसामा बिन लादेन का स्थान लेगा.

Advertisement
X

डाक्टर से जिहादी विचारक बने मिस्र के अयमान अल जवाहिरी को अल कायदा का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है जो ओसामा बिन लादेन का स्थान लेगा.

Advertisement

अलकायदा ने अपनी वेबसाइट में जारी एक बयान में यह खबर दी है. अल कायदा के संस्थापक सदस्यों में एक 59 वर्षीय अल जवाहिरी ने इस संगठन में दूसरे नंबर के नेता के रूप में दो दशक अहम भूमिका निभाई. इस घोषणा के पहले से ही उसे ही व्यापक रूप से संगठन का वास्तविक नेता और सार्वजनिक चेहरा समझा जाता था.

जिहादी वेबसाइट पर यह बयान गुरुवार को ही जारी हुआ पर उसकी तिथि महज जून, 2011 दी गयी है. सीएनएन के अनुसार इस बयान में कहा गया है, ‘विचार विमर्श के बाद हम घोषणा करते हैं कि शेख डॉ. अबु मुहम्मद अयमान अल जवाहिरी इस संगठन (अलकायदा) के कमान की जिम्मेदारी संभालेंगे.’

माना जा रहा है कि वह पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमावर्ती क्षेत्र से अलकायदा का अभियान चलाएगा. अल जवाहिरी पर 2.5 करोड़ डालर का ईनाम घोषित किया गया है. अल जवाहिरी ने ओसामा बिन लादेन की प्रशंसा करते हुए लिखा है कि जब वह जिंदा थे तब उन्होंने अमेरिका को आतंकित कर दिया और अब मौत के बाद भी अमेरिका के लिए वह खौफ बने हुए हैं.

Advertisement
Advertisement