आतंकवादी संगठन अलकायदा ने पुणे बम धमाके की साजिश में शामिल रहने का दावा करते हुए दुनिया को धमकी दी है. धमकी दी है कि कोई भी देश अपने खिलाड़ियों को भारत ना भेजे और ऐसा करने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहे.
अलकायदा के आतंकी इलियास कश्मीरी ने एशिया टाइम्स ऑनलाइन को भेजे ईमेल में पुणे बम धमाके की जिम्मेदारी तो नहीं ली है. लेकिन साजिश में शामिल रहने का इशारा किया है और धमकी दी है कि कोई भी देश आईपीएल-3, कॉमनवेल्थ गेम्स और हाल ही में होने वाले हॉकी विश्व कप में शामिल ना हो.
कश्मीरी का संगठन 313 ब्रिगेड भारत मे हमलों की धमकियां देता रहा है और अब अंतरराष्ट्रीय खेल कार्यक्रमों के सिलसिले में भी उसकी ओर से खिलाड़ियों को धमकी दी गई है.