अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय आगामी 18 मई को चरणबद्ध तरीके से एक बार फिर खोला जायेगा.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी के अब्दुल अजीज द्वारा गुरुवार देर शाम बुलाई गई एक आपात बैठक में यह फैसला किया गया.
विश्वविद्यालय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि छात्रों को आगामी 16 मई से विश्वविद्यालय छात्रावासों में कमरों का आवंटन भी शुरू कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि गत 30 अप्रैल को विश्वविद्यालय के दो छात्र गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प और गोलीबारी होने के बाद विश्वविद्यालय को अनिश्चितकाल के लिये बंद कर दिया गया था.