महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पद से इस्तीफा देने की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद राज्य मंत्रिमंडल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) कोटे के मंत्रियों ने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी.
एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने मंगलवार को कहा कि मंत्रियों ने पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख मधुकरराव पिच्छड को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
पार्टी का शीर्ष नेतृत्व, मंत्री एवं विधायक के साथ बुधवार को बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार करेगा.इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
गौरतलब है कि राज्य में सिंचाई घोटाले के लेकर उनपर सवाल उठाए गए हैं. इस बारे में विजय पंढारे की चिट्ठी के बाद पवार ने इस्तीफा दे दिया. अजीत पवार महाराष्ट्र सरकार में एनसीपी कोटे से मंत्री हैं और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के भतीजे हैं.