योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि अन्ना ने केजरीवाल से अलग होने का फैसला देशहित में लिया है. हालांकि उन्होंने अन्ना से मुलाकात में हुई बातचीत का खुलासा करने से इनकार कर दिया. साथ ही रामदेव ने कहा कि अन्ना के निर्णय के पीछे उनकी कोई भूमिका नहीं है.
अन्ना से मिलकर कोई गुनाह नहीं किया
रामदेव ने आजतक से बातचीत में कहा कि अन्ना से अकेले में मिलकर उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है और किसी से अकेले बात करना कोई षडयंत्र नहीं है. उन्होंने बताया कि अनके और अन्ना के बीच देश के हालात पर चर्चा हुई.
जब उनसे पूछा गया कि कुछ लोग इस मुलाकात के पीछे संघ का हाथ होने की बात कर रहे हैं तो रामदेव ने कहा संघ का इस मुलाकात से कुछ लेनादेना नहीं है.
देश को गुमराह कर रहे हैं पीएम
पीएम द्वारा राष्ट्र के नाम संदेश में जनता को गुमराह करने वालों से बचने की बात पर रामदेव ने कहा कि पीएम देश को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है और खून-खानदान खराब वालों पर बात नहीं करेंगे. योगगुरु ने बताया कि 2 अक्टूबर से वो देशभर में जनजागरण अभियान शुरू करेंगे.