scorecardresearch
 

अहमदाबाद टेस्‍ट: न्यूजीलैंड के दो विकेट पर 69 रन

न्यूजीलैंड ने भारत के 487 रन के जवाब में पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दो विकेट पर 69 रन बनाये. वह अब भी भारत से 418 रन पीछे है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम 38 और रोस टेलर 18 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत की तरफ से जहीर खान और प्रज्ञान ओझा ने एक एक विकेट लिया.

Advertisement
X

न्यूजीलैंड ने भारत के 487 रन के जवाब में पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दो विकेट पर 69 रन बनाये. वह अब भी भारत से 418 रन पीछे है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम 38 और रोस टेलर 18 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत की तरफ से जहीर खान और प्रज्ञान ओझा ने एक एक विकेट लिया.

Advertisement

हरभजन सिंह ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जिसकी मदद से भारत ने मध्यक्रम लड़खड़ाने के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की अपनी पहली पारी में 487 रन बनाये.

हरभजन ने 69 रन बनाये जो उनके कैरियर का आठवां और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा अर्धशतक है. उन्होंने 97 गेंद खेली तथा तीन छक्के और पांच चौके लगाकर टीम को आठ विकेट पर 412 रन के स्कोर से आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभायी. भारत की तरफ से गुरुवार को वीरेंद्र सहवाग ने 173 और राहुल द्रविड़ ने 104 रन की शतकीय पारियां खेली थी. {mospagebreak}

लंच के तुरंत बाद भारतीय पारी समाप्त होने की स्थिति में पहुंच गयी थी लेकिन हरभजन ने दूसरे सत्र में एक छोर से ताबड़तोड़ रन बटोरे. उन्होंने चाय के विश्राम से ठीक पहले कीवी कप्तान डेनियल विटोरी की गेंद पर विकेटकीपर गेरेथ होपकिन्स को कैच दिया. भारत ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 329 रन के मजबूत स्कोर से की लकिन विटोरी और जीतन पटेल के दोहरे स्पिन आक्रमण के सामने उसके बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाये.

Advertisement

विटोरी ने 118 रन देकर चार जबकि पटेल ने 135 रन देकर तीन विकेट लिये. अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज हामिश बेनेट मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आज गेंदबाजी नहीं कर पाये लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड भारत के चोटी के बल्लेबाजों को आउट करके वापसी करने में सफल रहा. उसने पहले दिन के अविजित बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (40) और वीवीएस लक्ष्मण (40) के अलावा सुरेश रैना (3) को भी लंच से पहले पवेलियन की राह दिखायी. {mospagebreak}

न्यूजीलैंड ने तेंदुलकर, लक्ष्मण और रैना को नाटकीय तरीके से लंच से पहले 25 मिनट के अंदर पवेलियन भेजा. रैना और लक्ष्मण दोनों लंच से ठीक पहले 392 रन के समान स्कोर पर आउट हुए. तेंदुलकर और लक्ष्मण ने चौथे विकेट के लिये 188 गेंद पर 66 रन की साझेदारी की. तेंदुलकर ने पटेल को उनकी गेंद पर वापस आसान कैच थमाया जबकि इसी गेंदबाज ने लक्ष्मण को पगबाधा आउट किया.

रैना को कामचलाऊ स्पिन गेंदबाज केन विलियमसन ने आउट किया. लंच के बाद विटोरी ने नौ गेंद के अंदर धोनी और जहीर को आउट किया. लक्ष्मण के आउट होने के बाद क्रीज पर आने वाले हरभजन ने पटेल ने की गेंद पर चौका और छक्का जड़ने के बाद विटोरी की गेंद भी लांग आन पर छह रन के लिये भेजी. उन्होंने अपना आठवां अर्धशतक पूरा करने के बाद पटेल की गेंद पर अपनी पारी का तीसरा छक्का जड़ा. पटेल ने ओझा को पगबाधा आउट करके हरभजन के साथ उनकी साझेदारी तोड़ी.

Advertisement

इस तरह न्‍यूजीलैंड की ओर से पटेल ने 135 रन लेकर 3 विकेट लिए. सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे डेनियल विटोरी जिन्‍होंने 54.5 ओवर गेंदबाजी की 118 रन देकर 4 विकेट चटकाए. {mospagebreak}

अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने केवल 83 रन बनाने में 5 विकेट खो दिए हैं. आज आउट होने वाले बल्लेबाज हैं- सचिन तेंदुलकर (40 रन), सुरेश रैना (3 रन), वी.वी.एस. लक्ष्मण (40 रन), महेंद्र सिंह धोनी (10 रन) और जहीर खान (01 रन).

सचिन को पटेल ने अपनी ही गेंद पर कैच लपक कर आउट किया. आउट होने से पहले सचिन तेंदुलकर ने 40 रन बनाए.

इसके साथ ही तेंदुलकर के 50वें शतक का इंतजार और बढ़ गया है. सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक 49 शतक बनाए हैं.

न्यूजीलैंड की ओर से डेनियल विटोरी ने तीन (सहवाग, धोनी व जहीर खान) जबकि जीतन पटेल ने दो (सचिन और लक्ष्मण) विकेट चटकाए. जबकि रैना को विलियम्सन ने आउट किया. राहुल द्रविड़ का विकेट मार्टिन को मिला.

इससे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वीरेंद्र सहवाग के 173 रन और राहुल द्रविड़ के 30वें शतकीय प्रहार की बदौलत भारत ने अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन ही टेस्ट पर शिकंजा कस लिया. {mospagebreak}

पहले दिन सचिन तेंदुलकर (13) और वीवीएस लक्ष्मण (7) क्रीज पर थे.

Advertisement

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सहवाग के 22वें और द्रविड़ के 30वें शतक की बदौलत भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर तीन विकेट पर 329 रन बनाये. सहवाग और द्रविड़ ने दूसरे विकेट के लिये रिकार्ड 237 रन की साझेदारी करके बल्लेबाजों के मददगार सरदार पटेल स्टेडियम पर बड़े स्कोर की नींव रख दी.

उन्होंने सुनील गावस्कर और सुरिंदर अमरनाथ का 1976 में आकलैंड में बनाया 204 रन की साझेदारी का रिकार्ड तोड़ा. मेजबान ने सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (21) का विकेट लंच से पहले गंवा दिया लेकिन इसके बाद द्रविड़ और सहवाग ने बेहतरीन पारियां खेलकर भारत का दबदबा बनाया.

सहवाग ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पारी में 24 चौके और एक छक्का जड़ा. चाय के बाद घुटने की चोट के कारण उन्हें रनर का इस्तेमाल करना पड़ा. द्रविड़ और सहवाग की जोड़ी को तोड़ने के लिये कीवी कप्तान डेनियल विटोरी का कोई प्रयोग नहीं चल सका. सहवाग ने गंभीर के साथ पहले विकेट के लिये 60 रन जोड़े.

द्रविड़ ने धीमी शुरूआत करने के बाद खुलकर खेलते हुए 145वें टेस्ट में 30वां शतक पूरा किया. न्यूजीलैंड के क्षेत्ररक्षकों ने द्रविड़ और सहवाग दोनों को जीवनदान दिया. जेस्सी राइडर की गेंद पर विकेटकीपर जेरेथ होपकिंस ने द्रविड़ का कैच उस समय छोड़ा जब वह 28 रन बनाकर खेल रहे थे और टीम का स्कोर एक विकेट पर 192 रन था.

Advertisement

भारतीय टीमः
गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वी.वी.एस. लक्ष्मण, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिहं, जहीर खान, श्रीसंत, प्रज्ञान ओझा.

न्यूजीलैंड टीमः
ब्रेंडल मैक्यूलम, टिम मैकिंतोश, बी.जे. वाटलिंग, रॉस टेलर, जेस राइडर, केन विलियम्सन, डेनियल विटोरी, गारेथ हॉपकिंस, जीतन पटेल, हमीश बेनेट्ट, क्रिस मार्टिन.

Advertisement
Advertisement