scorecardresearch
 

मजबूत लोकपाल पर बनी सहमति का स्‍वागत: कांग्रेस

कांग्रेस ने रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत और कारगर लोकपाल विधेयक लाने को लेकर बनी आम सहमति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसका स्वागत किया.

Advertisement
X
कपिल सिब्‍बल
कपिल सिब्‍बल

कांग्रेस ने रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत और कारगर लोकपाल विधेयक लाने को लेकर बनी आम सहमति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसका स्वागत किया.

Advertisement

सर्वदलीय बैठक के दूसरे दिन कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोकपाल विधेयक पर सभी प्रमुख दलों की बैठक में एक बात सर्वसम्मति से उभर कर सामने आयी कि एक मजबूत विधेयक आना चाहिए. कांग्रेस का भी यही रुख रहा है और राजनीतिक दलों ने इसका समर्थन किया. हम उसका स्वागत करते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘जनतंत्र में संवाद आवश्यक है. चीजों को देखने का नजरिया अलग हो सकता है, लेकिन लक्ष्य एक हो, तो रास्ता निकल आता है.’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि संसद के मानसून सत्र में लोकपाल विधेयक का मसौदा आयेगा.

एक सवाल के जवाब में अहमद ने कहा कि लोकपाल के मुद्दे पर पार्टी का रुख साफ है. सरकार लोकपाल विधेयक का जो मसौदा लायेगी पार्टी उसका समर्थन करेगी.

Advertisement
Advertisement